Five records of Barcelona Superstar Lionel Messi that will never be broken | वनइंडिया हिंदी

2020-03-27 834

Lionel Messi is arguably in the conversation as one of the best to ever play the beautiful game. Through his career, he’s set numerous records and here are five that the Argentine magician has accomplished that may never be broken. In 1972, Gerd Muller set the record for most goals in a calendar year when he scored 85 goals for Bayern Munich and Germany. It took 40 years for that record to be broken when Messi scored 91 goals in 2012.

कहा जाता है कि रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए. लेकिन, अगर मैं आपसे कहूं कि कुछ रिकार्ड्स बनते ही हैं कभी न टूटने के लिए तो गलत नहीं होगा. फुटबॉल की दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. मेस्सी ने क्लब के लिए खेलते हुए कई अपने दम पर कई मैच जिताए. कई अवॉर्ड्स अपने नाम किये. आज हम आपको बताने वाले हैं लियोनेल मेस्सी के द्वारा बनाए गए उन पांच रिकार्ड्स के बारे में जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. ल 2012 में मेस्सी ने एक साल में 91 गोल दागे थे. औसतन हर मैच में मेस्सी ने 1.3 गोल दागे थे और 66वे मिनट में.

#LionelMessi #GerdMuller #LaLiga